40 करोड़ के बजट में बनी Abhishek Bachchan की I Want To Talk का बुरा हाल, 3 दिन में 2 करोड़ भी नहीं कमा सकी
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वान्ट टू टॉक की बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म अपने पहले वीकेंड में 2 करोड़ रुपये भी नहीं इकट्ठा कर सकी है. फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है.
बॉलीवुड में पिछले 20 सालों से फिल्में कर रहे अभिषेक बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके पिता अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है. अभिषेक ने भी अपने पिता की तरह ही फिल्मों में ही राह बनाई लेकिन वो कमाल नहीं दोहरा सके. लेकिन एक्टर ने अपनी पहचान तो बना ही ली. काफी समय तक वे टैलेंट होने के बाद भी अच्छे रोल्स के लिए संघर्ष करते रहे. लेकिन नए दौर में उनके टैलेंट को पहचान मिली. ओटीटी की दुनिया में उन्हें उनकी प्रतिभा के हिसाब से रोल मिले और उन्होंने खुद को साबित कर के दिखाया.
अब अभिषेक बच्चन को चैलेंजिंग रोल्स मिल रहे हैं और वे ऐसे रोल्स को एक्सेप्ट भी कर रहे हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म आई वान्ट टू टॉक रिलीज हुई है. इस फिल्म में वे एक यूनिक कैरेक्टर प्ले करते नजर आ रहे हैं जो चुनौतीपूर्ण भी है. लेकिन अभिषेक बच्चन ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया. क्या अपना 100 पर्सेंट दिया कि नहीं इसका फैसला अब जनता के हाथ में है. फिलहाल फिल्म को आए हुए 3 दिन हुआ है. आइये देखते हैं कि फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ है.
3 दिन में कितने कमाए?
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वान्ट टू टॉक की बात करें तो इस फिल्म को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिल रही है. फिल्म की अभिषेक बच्चन ने अच्छी-खासी पब्लिसिटी भी की थी. खुद अमिताभ बच्चन ने भी अभिषेक बच्चन की फिल्म का प्रमोशन किया था. लेकिन अब उनकी फिल्म जब आई है तो सिनेमाघरों में ऑडियंस के लिए तरह रही है. फिल्म 3 में से किसी भी दिन 1 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन नहीं कर सकी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 25 लाख रुपये कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. जबकी तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 50 लाख रुपये का रहा. इस लिहाज से फिल्म का 3 दिन का कुल कलेक्शन 1.30 करोड़ रुपये का हो गया है.
क्या फ्लॉप हो जाएगी फिल्म
आई वान्ट टू टॉक फिल्म की बात करें तो इसका बजट करीब 40 करोड़ रुपये का था. किसी भी फिल्म के लिए ये बहुत अहम होता है कि वो शुरूआत के एक हफ्ते में बढ़िया कलेक्शन करे. लेकिन इस फिल्म के साथ शुरुआत के 3 दिन में तो ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. ये फिल्म के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. 10 दिन के बाद ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के आने के बाद से तो और किसी भी फिल्म की कमाई की संभावना खत्म हो जाएगी. ऐसे में इस फिल्म के पास यही दस दिन का मौका है. फिलहाल फिल्म के मौजूदा रिस्पॉन्स को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म फ्लॉप होगी.