शादी के एक हफ्ते बाद ही मुश्किल में अदनान शेख, मारपीट का लगा आरोप, FIR दर्ज
फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान शेख कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे, उनकी शादी आयशा शेख से हुई है. आयशा और अदनान लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, जहां अभी तक उनकी
जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी थी, तो दूसरी ओर उनके ऊपर पुलिस केस दर्ज होने की खबर सामने आ रही है. उन पर केस होने की खबर ने उनके सभी फैन्स को एक जोरदार झटका दिया है. बता दें कि अदनान के खिलाफ ये केस किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनकी बहन ने किया है.
कुछ वक्त पहले अदनान की बहन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के बाहर दिखी थीं. इस दौरान वह अपने वकील के साथ मौजूद थीं. यहां उन्होंने मीडिया से बात की है. अदनान के खिलाफ उनकी बहन ने मारपीट का आरोप लगाया है.
बहन के साथ ही ससुर को भी पीटा
वायरल वीडियो में अदनान की बहन ने कहा, “मैं अपने भाई के खिलाफ कंप्लेन करने के लिए बांगुर नगर पुलिस स्टेशन आई थी, उसने मुझे मारा है.” अदनान की बहन ने वीडियो में बताया कि वो अपने माता-पिता से मिलने के लिए गई थीं, जहां पर अदनान ने उन्हें और उनके ससुर को बहुत मारा. उन्होंने बताया कि मारपीट में गिरने की वजह से उनके ससुर का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. वायरल हो रहे वीडियो में उनके साथ उनके ससुर भी मौजूद हैं.\
अदनान के खिलाफ हो रही जांच
अदनान की बहन ने एक अलग वीडियो में कहा कि थोड़ी परेशानी के बाद आखिरकार आज मेरी FIR दर्ज कर ली गई. इस दौरान अदनान की बहन के वकील भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि अदनान शेख के खिलाफ जांच की जा रही है. हाल ही में इस मामले में जो अपडेट आया है उसके मुताबिक, पुलिस अदनान को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया है.
अभी तक इस मामले में अदनान का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है. अदनान कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने थे. अदनान ने 24 सितंबर को शादी की, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम अदनान ने शादी के अगले ही दिन ग्रैंड रिसेप्शन भी ऑर्गेनाइज किया.