Aishwarya Rai-अभिषेक बच्चन का रिश्ता असलियत में ऐसा है! ये 2 वीडियो हैं सबूत, तो फिर कैसे उड़ी तलाक की अफवाह?
ऐश्वर्या राय इस वक्त पेरिस फैशन वीक में जलवा बिखेर रही हैं. इशारों-इशारों में उन्होंने मीडिया के सामने अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट कर तलाक की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इस कपल को लेकर तलाक की खबरें आईं हो. अब आपको ऐश्वर्या और अभिषेक के ऐसे दो वायरल वीडियो दिखाएंगे, जो बताते हैं दोनों के बीच सब ठीक है. तो क्यों उड़ती हैं अफवाह?
Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan के बीच बार-बार अनबन की अफवाहें क्यों उड़ने लगती हैं? यह सवाल हर फैन का है. शुरुआत से देखा गया है कि बच्चन परिवार इस मुद्दे पर बोलने से बचता रहा है. खुद ऐश्वर्या और अभिषेक कभी भी इस मामले में रिएक्शन नहीं देते हैं. लेकिन इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह देते हैं, जैसे इस बार ऐश्वर्या राय ने किया. रिंग न पहनने के बाद उड़ी तलाक की अफवाहों पर अपने स्टाइल में फुल स्टॉप लगाया है. हालांकि, हर बार कपल की तरफ से ही लोगों को हिंट दिया जाता रहा कि सब ठीक नहीं है. इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियोज सामने आ जाती हैं, जिसे देखकर दोनों के रिश्ते की सच्चाई पता लग जाती है.
शुरुआत में अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ मीडिया के सामने कई बार ऐसा रिएक्ट कर चुके हैं, जिसके चक्कर में ट्रोल होना पड़ा था. पर अब बच्चन परिवार और बहू के बीच सब कुछ ठीक नहीं लगता. उसकी वजह है वो चीजें, जो लोगों ने देखी. हाल ही में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में भी ऐसा ही देखने को मिला था. पर शादी की इनसाइड तस्वीरों और वीडियो में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ ही देखे गए थे.
ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते का रिश्ता कैसा है?
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर बेशक बार-बार तलाक की अफवाहें उड़ रही हों. पर कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ता. IIFA का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. जब इस अवॉर्ड फंक्शन में पहली बार अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या के सामने परफॉर्म किया था. वो कहते हैं कि: आराध्या की मम्मा बहुत ज्यादा अमेजिंग हैं. इसके बाद मनीष पॉल ऐश्वर्या राय से बात करते हैं. वो कहती हैं कि जब वहां से अभिषेक आ रहे थे, यहां से हम सभी लोग चिल्लाने लगे थे, यू रॉक इट बेबी. इस दौरान वो पत्नी को फ्लाइंग किस देते हैं. आखिर में वो बोलते हैं कि यही सबसे बड़ी वजह है कि क्यों ये दुनिया में सबसे बेस्ट हैं.
दोनों एक दूसरे को पब्लिक में काफी सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. एक दूसरे को चीयर करते हैं और काम की रिस्पेक्ट भी करते हैं. ऐसा ही कुछ एक और अवॉर्ड फंक्शन में देखने को मिला था. दरअसल इस दौरान ऐश्वर्या राय को ससुर अमिताभ बच्चन से अवॉर्ड मिलता है, तो वो इसे लेने के बाद उनके पैर छू लेती हैं. अवॉर्ड मिलने के बाद एक्ट्रेस आखिर में अभिषेक बच्चन को स्टेज पर बुलाती हैं और उनके गले लगती हैं. दोनों का रिश्ता शुरुआत से ऐसा ही रहा है.
क्यों उड़ने लगती हैं तलाक की अफवाह?
Aishwarya Rai और अभिषेक बच्चन की तरफ से ही कई बार इवेंट्स या अवॉर्ड फंक्शन में ऐसा कुछ देखने को मिला है, जिसके बेसिस पर लोग तलाक की अफवाह उड़ाने लगते हैं. उस पर कपल की तरफ से कभी रिएक्शन नहीं दिया गया है. इसके चलते मामला और ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि, कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन के हाथ में भी रिंग नहीं देखी गई थी. पर बाद में एक्टर ने रिंग दिखाकर कहा था सब कुछ ठीक है.