बिग बॉस ओटीटी 2 फेम आशिका भाटिया के पिता का निधन, श्रद्धांजलि देते हुए कहा- मुझे माफ कीजिए पापा

जियो सिनेमा के 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 2 की कंटेस्टेंट और सलमान खान की को-स्टार आशिका भाटिया के पिता इस दुनिया में नहीं रहे. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आशिका भाटिया ने अपने पिता के निधन की जानकारी उनके फैन्स के साथ शेयर की है.

 
आशिका भाटिया

टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया का निधन हो गया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आशिका ने अपने पापा के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर आशिका ने लिखा है कि मुझे माफ कर दीजिए पापा, (आई एम सॉरी पापा) मैं आपसे प्यार करती हूं पापा, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. (लव यू पापा. आरआईपी ). सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को आशिका के पिता की मौत हो गई है, वो सूरत में रहते थे.

आशिका के बचपन में ही उनके पिता राकेश भाटिया और उनकी मां मीनू भाटिया एक दूसरे से अलग हो गए थे. आशिका अपनी मां के साथ मुंबई में रहती हैं और उनके पिता सूरत में बिजनेस संभालते थे. आशिका के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनके पिता के साथ कोई तस्वीर नहीं है. बिग बॉस ओटीटी 2 में भी आशिका ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कोई बात शेयर नहीं की थी. आशिका के पिता की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फैन्स उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट बॉक्स में आशिका के पापा के लिए श्रद्धांजलि के मेसेज पोस्ट कर रहे हैं.

जानें कौन हैं आशिका भाटिया

आशिका भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस की थी. उन्होंने सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान की सौतेली बहन का किरदार निभाया था. सोशल मीडिया पर अपने अजीब डांस को लेकर अक्सर ट्रोल होने वाली आशिका तब लाइम लाइट में आईं, जब उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ 2 के सीजन में एंट्री की. इस शो में आशिका को ‘जीरो’ का टैग भी दिया गया था.

सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं आशिका

भले ही आशिका सलमान खान के शो में अपना खास कमाल नहीं दिखा पाई हो. लेकिन उनके सोशल मीडिया पर लगभग 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्टर होने के साथ-साथ वो एक सफल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. अपने रील, म्यूजिक वीडियो से वो अक्सर अपने चाहने वालों का मनोरंजन करती हैं. बिग बॉस ओटीटी के बाद उन्हें अब तक किसी फिल्म या सीरीज में काम करने का मौका नहीं मिल पाया है.