हिना खान ने शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर उठाए सवाल! करण वीर मेहरा को दे डाली ये सलाह
सलमान खान का शो बिग बॉस 18 लगातार चर्चा में हैं. वीकेंड का वार में इस बार हिना खान भी पहुंची. उन्होंने शो में जाकर घरवालों से सवाल जवाब किए और साथ ही साथ शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा की दोस्ती पर सवाल भी उठाए.
बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती का रिश्ता देखने को मिला है. बिग बॉस 18 में भी कई दोस्त बने हैं, जिनकी दोस्ती दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. एक तरफ विवियन और उनका ग्रुप है, जिसमें अविनाश मिश्रा, ईशा और अलिस हैं. वहीं विवियन की दोस्ती शिल्पा के साथ भी अच्छी है. इसके अलावा करण और शिल्पा भी अच्छे दोस्त हैं. लेकिन शिल्पा और करण की दोस्ती पर पिछले लंबे वक्त से सवाल उठ रहे हैं. अब शो में गेस्ट बनकर पहुंची हिना खान ने भी इनकी दोस्ती पर बात की.
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में हिना खान, करण को समझाती हुई नजर आ रही हैं कि वो अपने लिए खड़े हों और अपनी बात रखें और शिल्पा जी सवाल भी करें. वहीं हिना खान की बातें शिल्पा को बिल्कुल भी रास नहीं आती हैं. हालांकि वो चुपचाप बस उन्हें सुनती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रोमों की शुरुआत में हिना करण वीर मेहरा से बात करती हुई नजर आ रही हैं.
हिना खान ने करण वीर को दी सलाह
हिना कहती हैं, “जब शिल्पा ने आपको नॉमिनेट किया, मुझे बहुत खराब लगा. मैंने ये सोचा, ऐसे होगा, मैं गेम खेलूंगी…मैंने कोई कैलकुलेशन किया है, आपने अपने दोस्त को नॉमिनेट नहीं करना चाहिए था. करण तुम अपने लिए स्टेंड नहीं ले रहे हो कि आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं..आप मेरी दोस्त हैं. ये सुविधा वाली जो दोस्ती है न, ये दिख रहा है.” करण भी हिना खान की बातों से सहनत नजर आते हैं और शिल्पा थोड़ी निराश
हालांकि सलमान खान का इसपर कुछ और ही कहना है, होस्ट सलमान ने शिल्पा से पूछा क्या इस गेम के लिए उन्हें विवियन और करण की जरूरत है. इसपर वो न में अपना जवाब देती हैं. सलमान कहते हैं कि ये दोनों आपका पल्लू पकड़े हुए हैं. सलमान बातों ही बातों में विवियन और करण वीर मेहरा को भी फटकार लगाते हुए नजर आए.