रॉयल अंदाज, हाथों में हाथ… अदिति राव हैदरी दूसरी बार बनीं सिद्धार्थ की दुल्हन, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ 16 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने 400 साल पुराने मंदिर में एक दूसरे का हाथ थामा था. अब शादी के दो महीने बाद ही दूसरी बार शाही अंदाज में शादी कर ली है. दोनों का ब्राइडल फोटोशूट वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने दूसरी बार एक दूसरे का हाथ थामा है. एक्ट्रेस दूसरी बार सिद्धार्थ की दुल्हन बन गई हैं. दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं. 16 सितंबर को दोनों ने 400 साल पुराने मंदिर में शादी की थी. इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में जच रहे थे. अब राजस्थान के अलीला फोर्ट बिशनगढ़ में रॉयल वेडिंग की तस्वीरें सामने आ गईं है. इन तस्वीरें को अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
यूं तो दोनों ने दूसरी बार शादी की है या फिर सिर्फ ब्राइडल फोटोशूट है. यह जानने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं. पर इस खास मौके की जो तस्वीरें सामने आईं है, उसमें कोई भी फैमिली मेंबर नजर नहीं आया.
शाही अंदाज में अदिति-सिद्धार्थ की शादी
अदिति राव हैदरी लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. माथा पट्टी, नथ और हैवी ज्वेलरी के साथ अदिति ने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं सिद्धार्थ क्रीम कलर की शेरवानी और मोतियों वाली माला पहने दिख रहे हैं. खेतों के बीचों-बीच दोनों ने ब्राइडल फोटोशूट भी करवाया है. राजस्थान में अदिति-सिद्धार्थ ने जो शादी की, वो तस्वीरें नई हैं या फिर पुरानी. इसकी जानकारी अबतक नहीं दी है. पर फैन्स दोनों को दोबारा बधाई दे रहे हैं. तस्वीरों में कपल शादी की रस्में निभाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई है. इस ड्रीमी वेडिंग ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
फैन्स अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ को मेड फॉर इच अदर कह रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस ड्रीमी वेडिंग के एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग पोस्ट शेयर किए हैं. दूल्हे राजा अपनी रानी अदिति को कॉम्पलिमेंट करते दिख रहे हैं. दरअसल यह तस्वीरें देखकर भी फैन्स शॉक्ड हैं. हर बार कपल गुपचुप तरीके से शादी कर लेता है और फिर तस्वीरें शेयर की जाती है. 2 महीने पहले भी एक्ट्रेस ने पूर्वजों के बनाए मंदिर में शादी की थी. साथ ही सिंपल वेडिंग के लिए उनकी तारीफ भी हुई थी.
सितंबर में एक दूसरे का थामा था हाथ
अदिति-सिद्धार्थ ने इसी साल मार्च में सगाई की है. फिर सितंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. अब दूसरी बार सिद्धार्थ की दुल्हन बन गई हैं. यूं तो दोनों की यह दूसरी ही शादी है. पहला रिश्ता लंबा नहीं चल पाया था, जिसके बाद अलग हो गए थे. साल 2021 से साथ थे, साल 2024 में शादी की.