जो YRF स्पाई यूनिवर्स में अबतक नहीं हुआ, वो ऋतिक-जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ में होने वाला है!

ऋतिक रोशन इस वक्त अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं. उनके खाते में YRF स्पाई यूनिवर्स की बड़ी पिक्चर 'वॉर 2' है, जिसका एक शेड्यूल एक्टर काफी पहले ही कंप्लीट कर चुके हैं. फिल्म में उनकी जूनियर एनटीआर से टक्कर होने वाली है, जो फिल्म में विलेन बन रहे हैं. पहले शेड्यूल में दोनों के एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए थे. अब पिक्चर पर बड़ा अपडेट आ गया है.

 
Bollywood News

YRF स्पाई यूनिवर्स की जिन फिल्मों पर इस वक्त काम हो रहा है, वो है- ऋतिक रोशन की War 2 और आलिया भट्ट की Alpha. जहां पहली फीमेल स्पाई फिल्म की हाल ही में शूटिंग शुरू हुई है. वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन भी ‘वॉर 2’ पर लगातार काम कर रहे हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल काफी वक्त पहले ही पूरा हो चुका है. इस दौरान ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के एक्शन सीन्स शूट किए गए थे. कुछ वक्त पहले ही जूनियर एनटीआर की इस यूनिवर्स में एंट्री हुई है. वो विलेन बनने वाले हैं, जिसके लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं.

हाल ही में पता लगा कि, ऋतिक रोशन ने ‘वॉर 2’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. इसमें वो कई एक्शन सीक्वेंस को शूट करने वाले हैं. हालांकि हर किसी का सवाल ये है कि, जूनियर एनटीआर कब शूटिंग शुरू करेंगे. इसपर बड़ा अपडेट मिल गया है.

ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ का दूसरा शेड्यूल

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया में एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, इस शेड्यूल में ऋतिक रोशन और जूनियर मिलकर कई बड़े एक्शन सीक्वेंस शूट करने वाले हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत ऋतिक रोशन कर चुके हैं. वहीं, जूनियर एनटीआर फिलहाल अपने पहले से कमिट प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. जल्द उनकी ‘देवरा’ आने वाली है. फिल्म का शूट अबतक पूरा नहीं हुआ है. हाल ही में थाइलैंड में एक स्पेशल गाने की शूटिंग की गई थी. इसे पूरा करने के बाद वो टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे.

इस रिपोर्ट से पता लगा कि, War 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एंट्री होने वाली है. वहीं उनके आसपास जो एक्शन डिजाइन किए गए हैं, वो ऐसे हैं जो पहले नहीं देखे गए हों. हाल ही में पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी थी. इससे पता लगा कि, YRF स्पाई यूनिवर्स अपनी अपकमिंग फिल्मों को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. ऐसा कहा जा रहा है कि अनिल कपूर को सिर्फ एक नहीं बल्कि कई फिल्मों के लिए साइन किया गया है. वो रॉ हेड के तौर पर नजर आने वाले हैं. यानी सारे स्पाय उनके अंडर काम करेंगे. इसमें सिर्फ ‘पठान’ और ‘टाइगर’ ही नहीं, वॉर 2 के कबीर भी शामिल हैं. वो भी इन्हीं की परमिशन पर काम करते दिखेंगे.