शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर ED का छापा, मुंबई से यूपी तक हो रही रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पोर्नोग्राफी मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर, ऑफिस और करीबियों के घर छापेमारी की है. ये मामला अश्लील कंटेंट का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ा हुआ है.

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. ये छापा एक्ट्रेस के सांताक्रूज में स्थित घर पर मारा गया है. ईडी के ऑफिसर 29 नवंबर की सुबह 6 बजे ही शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गए. ये छापेमारी पोर्नोग्राफी मामले में की गई है. हालांकि, केवल राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े कई लोगों पर ईडी की छापेमारी हुई है. इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी के पति की पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है.

साल 2021 में राज कुंद्रा पर कथित तौर पर पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े होने का आरोप लगाया गया था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था. राज कुंद्रा 2 महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रहे और आखिर में सितंबर साल 2021 से बेल पर बाहर हैं. ED के ऑफिसर ने बताया कि राज कुंद्रा के घर के साथ-साथ उनके ऑफिस और उनके सहयोगियों के यहां भी तलाशी ली जा रही है.

पोर्नोग्राफी से जुड़ा है मामला

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आरोप लगाया जा रहा है कि राज कुंद्रा ने मोबाइल ऐप व्हाट्सएप के जरिए अडल्ट कंटेंट की स्ट्रीमिंग कर रहे थे. राज कुंद्रा के घर छापेमारी की वजह पोर्नोग्राफी का सर्कुलेशन है. ED का ये मनी लॉन्ड्रिंग इंवेस्टिगेशन मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन की जांच से संबंधित है.

15 जगहों पर हो रही तलाशी

मुंबई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जगहों पर तलाशी जारी है. मोबाइल ऐप के अलावा और भी माध्यमों की खोज की जा रही है. हालांकि, इससे पहले भी राज कुंद्रा ED के चंगुल में फंस चुके हैं. पोर्नोग्राफी के अलावा राज कुंद्रा फिलहाल अजय भारद्वाज से जुड़े बिटकॉइन धोखाधड़ी से भी ताल्लुक रखते हैं, इस मामले में उन पर एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग जांच चल रही है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी की जुहू स्थित प्रॉपर्टी पर भी अवैध धन का मामला है.