चोरी करने घर में घुसे पड़ोसी ने 12 साल के बच्चे पर किया हमला , 26 बार चाकू मारे , हालत गंभीर ग्वालियर रेफर...
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ोसी युवक ने 12 साल के बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया। बच्चे के गर्दन, पेट और सिर और सीने में गंभीर चोट आई है। परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है। आपको बता दें की यह पूरी घटना छतरपुर के नारायण बाग पहाड़िया क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था। जब 12 साल के बच्चे ने उसे देख लिया तो आरोपी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया।।
समर 5 वीं कक्षा का छात्र है और वह अपनी बुआ सुमन अहिरवार के यहां पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। पड़ोसी चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था आरोपी का नाम अरबाज खान है अरबाज को जब समर ने चोरी करने से रोका तो अरबाज ने समर पर हमला कर दिया। जब बच्चे पर आरोपी ने हमला किया तब घर पर कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि आरोपी नशा करने का आदी है इसके कारण वह चोरियां करता है। पुलिस ने आरोपी अरबाज खान के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया है, पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही है।