जबरन होटल के कमरे में घुस 6 हमलावरों ने पहले महिला को बिस्तर से खींच की ये शर्मनाक हरकत फिर खुद शूट किया VIDEO

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। दरअसल, यहां एक   छह लोगों ने निजता का हनन करते हुए पहले एक एक होटल  के कमरे में जबरन घुसे फिर यहां मौजुद एक कपल के साथ जमकर मारपीट की वजह यह थी कि दोनों अलग-अलग धर्म थे और एक साथ रह रहे थे।
 

बेंगलुरू: कर्नाटक के बेंगलुरू में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। दरअसल, यहां एक   छह लोगों ने निजता का हनन करते हुए पहले एक एक होटल  के कमरे में जबरन घुसे फिर यहां मौजुद एक कपल के साथ जमकर मारपीट की वजह यह थी कि दोनों अलग-अलग धर्म थे और एक साथ रह रहे थे।

इतना ही नहीं हमलावरों ने खुद ही इसका वीडियो भी शूट किया।  जिससे संकेत मिलते हैं कि हमलावर मशहूर होना चाहते थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि हवेरी जिले के हनागल ताल्लुके में मौजूद एक लॉज के एक कमरे के बाहर छह लोग खड़े हैं. कमरे का नंबर रिकॉर्ड कर लेने के बाद वह दरवाज़ा खटखटाते हैं और अंदर घुस  सीधा महिला की तरफ़ बढ़ते हैं, जो बुर्के से अपना तेहरा छिपाने की कोशिश कर रही है और उस पर ज़ोर से वार कर देते है।  जिससे वह ज़मीन पर गिर जाती है. इसके बाद कमरे में मौजूद पुरुष पर भी हमला किया जाता है, और जब वह कमरे से बाहर भागने की कोशिश करता है।

 वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों में से एक उस महिला को बिस्तर के पास घेर लेता है, जबकि दूसरा उस पर फिर वार करता है और उसे फिर से ज़मीन पर खींच लेता है।  इस दौरान बाकी हमलावर वीडियो बनाते रहते है। 

वहीं घटना के बाद पीड़ित कपल ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, और छह में से दो हमलावर गिरफ़्तार कर लिए गए हैं।  एक पुलिस अधिकारी ने बताया,  हमला 7 जनवरी को हनागल के नलहारा क्रॉस पर हुआ था। छह आरोपियों, जो अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। दो आरोपी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं और अन्य चार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।