भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के गांव में ट्रिपल मर्डर, सनकी आशिक ने गर्लफ्रेंड सहित तीन को काट डाला

बिहार का सारण जिला ट्रिपल मर्डर से दहल उठा है. यहां एक गांव में सनकी आशिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका और उसके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में प्रेमिका, उसकी बहन और पिता की मौत हो गई. जबकि, प्रेमिका की मां इस घटना में बच गई हैं. उनकी हालत अभी गंभीर है और अस्पताल में इलाज जारी है.

 

बिहार के सारण जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी मच गई. घटना भोजपुरी एक्टर खेसाली लाल यादव के गांव घानाडीह की है. यहां एक परिवार देर रात अपने घर की छत पर सो रहा था. तभी दो बदमाश वहां आए. उन्होंने पिता और उनकी दो बेटियों को धारदार हथियार से काटकर मार डाला. साथ ही मां पर भी जानलेवा हमला किया. बदमाशों को लगा कि पूरे परिवार की मौत हो गई है तो वे वहां से भाग निकले. लेकिन मां की किस्मत अच्छी थी. वो इस घटना में बच गईं. उनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतकों की पहचान तारकेश्वर सिंह और उनकी बेटी 17 वर्षीय चांदनी और 15 वर्षीय आभा के रूप में हुई है. जबकि मां शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका एकमा सीएचसी में इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया मंगलवार रात को तारकेश्वर सिंह की एक बेटी का अफेयर गांव के ही एक युवक सुधांशु कुमार से चल रहा था. इस कारण दोनों परिवारों में अनबन चल रही थी. तारकेश्वर इस रिश्ते के खिलाफ थे. तारकेश्वर की बेटी ने भी पिता के कहने पर प्रेमी से दूरी बना ली. लेकिन वो इसे बर्दाश्त न कर पाया. उसने बदला लेने की चाह में एक खौफनाक प्लान बनाया. दूसरे युवक को भी प्लान में शामिल किया.

मां की ऐसे बची जान

मंगलवार देर रात को जब तारकेश्वर अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ छत पर सो रहे थे. तभी छिपते-छिपाते तारकेश्वर की बेटी का प्रेमी सुधांशु अपने दोस्त संग वहां आ धमका. दोनों के पास धारदार हथियार थे. उन्होंने एक-एक करके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे पिता और दोनों बेटियों की मौत हो गई. लेकिन जब आरोपियों ने शोभा देवी पर हमला किया तो उनकी नींद खुल गई. इससे उन्होंने अपना बचाव करने की कोशिश की. वो भी फिर बेहोश हो गईं. आरोपियों को लगा कि चारों की मौत हो गई हैं. इसलिए वो वहां से भाग निकले.

इलाके में दहशत का माहौल

तभी आस-पास के लोग भी वहां आ पहुंचे. उन्होंने घायल शोभा को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को सूचना दी. शोभा ने तब पुलिस को बताया कि किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने फिर बिना देर किए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. उधर, इस तिहरे हत्याकांड में पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.