छिंदवाड़ा में बुराड़ी जैसा कांड! अपने ही घर के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटने वाला मानसिक रूप से था बीमार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुए इस हत्याकांड के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. एक ही घर से 8 लोगों के शव निकले हैं. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्यारा मानसिक रूप से ग्रसित था.

 

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुए सामूहिक हत्याकांड ने पूरे देश को दहला दिया है. छिंदवाड़ा के बोदल कछार गांव में एक ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की शादी बीते 21 मई को हुई थी. सबसे पहले उसने पत्नी को मौत के घाट उतारा. आरोपी ने पत्नी के बाद 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजी, 4 और डेढ़ वर्षीय दो भतीजियों को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से ग्रसित था. उसने कुल्हाड़ी से काट कर माता-पिता, पत्नी, भाई-बहन और भतीजी सहित परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी घर से थोड़ी दूर जाकर फांसी के फंदे में लटक गया.

मानसिक रूप से ग्रसित था हत्यारा दिनेश

इस हत्याकांड से बोदल कछार गांव में दहशत का माहौल है. गांव वाले हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्यारा दिनेश मानसिक रूप से ग्रसित था. उसने सनक में परिवार के सभी सदस्यों की जान ले ली. हालांकि, पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.

ताऊ के घर पर भी जाकर किया हमला

छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बौदल कछार गांव में मानसिक रूप से ग्रसित व्यक्ति दिनेश उर्फ भूरा ने 8 लोगों की हत्या की है. इसमें मां, भाई-बहन और उनके तीन नाबालिग बच्चे हैं. इस प्रकार कुल लोगों की हत्या की गई. हत्यारे दिनेश ने 50 मीटर दूर ताऊ के घर भी हमला किया और एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब दादी ने यह देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया. तभी आरोपी कुल्हाड़ी फेंककर भाग गया और खुद फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक टीम भी इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. सभी मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. घायल हुए ताऊ के लड़के का तामिया में इलाज चल रहा है.

ये है बुराड़ी कांड

मध्य प्रदेश की इस घटना के बाद बुराड़ी कांड की भी यादें ताजा हो गईं. करीब 6 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक परिवार के 11 लोगों ने रात में एक साथ फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली थी. इस घटना ने पूरे देश को दहला दिया था.