फोन पर रहती थी बिजी, पति ने कुल्हाड़ी से काटा पत्नी का सिर… खुद को भी लगाई आग
राजस्थान के बांसवाड़ा में अपनी पत्नी से परेशान पति ने उसका कुल्हाड़ी से सिर काट डाला और खुद आत्महत्या करने की कोशिश की. पत्नी के फोन पर ज्यादा बिजी रहने से नाराज पति ने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर खुद को आग लगा ली. आस-पास के लोगों ने आग बुझाकर पति और पत्नी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. पत्नी की मौत हो गई है.
पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात हैं. लड़ाई-झगड़े के बाद आपस में बात न करना भी एक आम बात ही है लेकिन अगर यही आपसी लड़ाई एक दूसरे की जान तक उतर आए तो क्या? राजस्थान भी ऐसी घटनाओं का केंद्र रहा है, जहां हत्या की घटनाएं आए दिन होती रहती है. आदिवासी इलाकों में लगातार पति-पत्नी के विवादों में हत्या की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर एक घटना ने सभी को हिला दिया है. पत्नी के फोन पर अधिक बिजी रहने से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी का सिर काट दिया.
आरोपी पति ने घटना को तब अंजाम दिया जब वह गहरी नींद में सो रही थी. इसी दौरान पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जैसे ही आरोपी ने हमला किया पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद पति ने भाग कर खुद को भी आग लगा ली. पूरी घटना में पत्नी की मौत हो गई वहीं आरोपी पति बुरी तरह से झुलस गया.
गहरी नींद में थी पत्नी तब किया हमला
यह घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र की है जहां रात 3 बजे के करीब एक पति ने अपनी गहरी नींद में सोई पत्नी पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया. पति ने इस तरह वार किए की पत्नी का सिर ही कट गया. एक बार कुल्हाड़ी मारने के बाद आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने दो और बार वार किया.
दानपुर थाना अधिकारी राजवीर सिंह के अनुसार पुनिया खेड़ी के रहने वाले 45 साल के राजू और उसकी पत्नी नानी के बीच मोबाइल चलाने की बात को लेकर काफी दिनों से झगड़ा हो रहा था. इसको लेकर पति राजू काफी नाराज था. जब पति-पत्नी और 5 साल का बेटा सो गया, तो इसी बीच 3 बजे आरोपी राजू उठा और गहरी नींद में सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसका सिर काट दिया. पुलिस ने बताया कि जब आरोपी पति ने पत्नी के सिर पर वार किया तो पत्नी चिल्लाई, इस दौरान उनका एक 5 साल का बेटा उठ गया और तभी आरोपी राजू घर से बाहर भागा.
आरोपी पति ने खुद को भी लगाई आग
आरोपी ने घर से कुछ दूरी पर घास के बाड़े में कूद कर खुद को आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की. जब उसके पैर जलने लगे तो वह चीखने लगा. इससे आसपास के लोग जाग गए. आसपास के लोगों ने आरोपी राजू को घास के बाड़े से बाहर निकाला और अंदर कमरे में देखा तो पत्नी भी गंभीर अवस्था में पड़ी हुई थी.
पत्नी की मौत, पति का चल रहा इलाज
घायल अवस्था में पत्नी और पति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पत्नी नानी ने दम तोड़ दिया. वहीं आरोपी राजू का भी इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हमले में काम में ली जाने वाली कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है .परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने पर पुलिस ने मृतक नानी का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा है और आरोपी राजू की स्थिति सही होने पर पुलिस बयान लेगी.