5 साल से लिव इन रिलेशनशिप में, सरकारी नौकरी लगने पर बॉयफ्रेंड वादे से मुकरा, गर्लफ्रेंड से बोला- 5 लाख लो और पीछा छोड़ो
यह मामला भागलपुर के बुद्धुचक थाना क्षेत्र का है, जहां का एक प्रेमी जोड़ा पिछले 5 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. लेकिन फिर लड़के की नौकरी इनकम टैक्स विभाग में लग गयी तो वह शादी करने से इनकार करने लगा.
‘मैं पांच साल से बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन जब बॉयफ्रेंड की नौकरी लगी तो वह मुझे पहचानने से भी इंकार कर रहा है, कहता है 5 लाख लो और मेरा पीछा छोड़ दो…’ ऐसा कहकर पिंकी (बदला हुआ नाम) सुबक-सुबक कर रोने लगती है. बॉयफ्रेंड से मिले धोखे की कहानी पिंकी ने महिला थाने के अधिकारियों को भी बताई है. बॉयफ्रेंड पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
यह मामला भागलपुर के बुद्धुचक थाना क्षेत्र का है, जहां का एक प्रेमी जोड़ा पिछले 5 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. लेकिन फिर लड़के की नौकरी इनकम टैक्स विभाग में लग गयी तो वह शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने बताया कि नौकरी लगते ही मेरा बॉयफ्रेंड अमन राज शादी से मुकर गया, लाख कोशिशों के बावजूद शादी के लिए राजी नहीं है. अमन ने झांसा देकर मेरे साथ 5 साल तक शारारिक संबंध बनाया.
पीड़िता की मां ने बताया
मामले में पीड़िता के साथ उसकी मां भी महिला थाने पहुंची थी, जहां उसने बताया कि मेरी बेटी 5 साल से अमन राज के साथ रिलेशनशिप में थी, मुझे 2 साल पहले मालूम पड़ा. जब मैं अपनी बेटी का रिश्ता कहीं और करती थी तो अमन राज वहां जाकर रिश्ता खराब कर देता था. कहता था यह मुझसे शादी करेगी. बार-बार ऐसा होने पर हम लोगों ने अमन से ही अपनी बेटी की शादी करवाने का फैसला लिया, लेकिन जैसे ही उसकी इनकम टैक्स विभाग में नौकरी लगी, उसने शादी से इनकार कर दिया और अब धमकी देने लगा. कहता है 5 लाख ले लो मेरा पीछा छोड़ो वरना अंजाम बहुत बुरा होगा, बेटी की फोटो वायरल कर देंगे उसकी हत्या कर देंगे.
पीड़िता की मां ने कहा कि मैं चाहती हूं या तो अमन मेरी बेटी से शादी करे या उसे नौकरी से बर्खास्त किया जाए. महिला थाना अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिक की दर्ज की है और पुलिस जांच में जुटी है.