कटिहार: मोहर्रम का मेला देखने गई विधवा महिला के साथ युवक ने किया रेप, FIR दर्ज
कटिहार जिले में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला के साथ उस समय वारदात को अंजाम दिया गया, जब वह मोहर्रम का मेला देखने के लिए गांव से बाहर जा रही थी, तभी गांव के ही एक युवक ने मेले तक छोड़ने की बात कहकर महिला को अपनी बाइक में बिठा लिया और आम के बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
बिहार के कटिहार जिले में मोहर्रम का मेला दिखाने के बहाने गांव के ही युवक ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब महिला मोहर्रम का मेला देखने के लिए जा रही थी, तभी आरोपी ने महिला को आम के बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता महिला ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद धमकी भी दी थी, अगर वह कहीं मुंह खोलेगी तो उसके साथ कुछ ठीक नहीं होगा. महिला ने परिवार को घटना की जानकारी दी और नजदीकी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई.
मामला रौतारा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिला ने रौतारा थाने में शिकायत पत्र देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि वह बीती 17 जुलाई की शाम को गांव से बाहर मोहर्रम का मेला देखने जा रही थी. इसी दौरान उसी के गांव का मोहम्मद राजा बाइक से आया और कहां जा रही हो पूछने लगा. जब महिला ने बताया कि वह गांव के बाहर मेला देखने जा रही तो मोहम्मद राजा ने कहा कि वह भी उसी तरफ जा रहा है और यह कहकर अपनी बाइक में बैठा लिया.
बाग में ले जाकर किया दुष्कर्म
महिला ने बताया कि युवक मेले में न ले जाकर, उसे आम के बागान में ले गया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसने किसी को भी न बताने की धमकी भी दी. महिला ने बताया कि मोहम्मद राजा ने उसे मेला घुमा कर फिर देर रात घर के पास बाइक से छोड़ दिया. महिला ने दुष्कर्म की जानकारी सुबह अपने ससुर को दी. इस पर ससुर मोहम्मद राजा के घर पहुंच गया और पूरी घटना की बात गांव में फैल गई. जब गांव में यह बात फैली तो गांव वालों ने पंचायत बैठाने को कहा.
पीड़ित परिवार की घर में घुसकर की पिटाई
महिला के ससुर ने बताया कि शिकायत करने के बाद मोहम्मद राजा के पिता शेख शाहबाज, तौफीक और कई अन्य लोगों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. मारपीट होने के बाद पीड़ित परिवार अपनी बहू के साथ रौतारा थाने पहुंचा और मोहम्मद राजा और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, पूरे मामले पर आरोपी पक्ष का कहना है कि महिला विधवा है. इसलिए महिला के परिवार वाले जबरदस्ती मोहम्मद राजा के गले में उसे बांधना चाहते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी राजा फरार है.
पूरे मामले को लेकर रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए कटिहार भेजा गया. मेडिकल जांच आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.