बेटे को गोवा में मारा, बैग में लाश लेकर कर्नाटक ले गई; कैसे पकड़ी गई कातिल महिला CEO

सूचना सेठ की साल 2010 में वेंकट रमन से शादी हुई थी. 9 साल बाद उनके बेटा हुआ था. उसके 1 साल बाद 2020 में दोनों के बीच तलाक हो गया था. पति से हुए तलाक के बाद वह अपने बेटे से भी चिढ़ने लगी थी. पुलिस अभी महिला से बेटे की हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है.

 

गोवा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां होटल में आकर रुकी मां ने अपने ही 4 साल के बेटे की दर्दनाक हत्या कर दी. हत्यारिन मां बेंगलुरु की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप कंपनी की CEO है. वह बेटे के शव को बैग में रखकर टैक्सी के जरिए कर्नाटक के लिए रवाना हो गई. होटल कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.\

पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से संपर्क कर आरोपी महिला को हिरासत में लिया. जिस स्थान से उसे पकड़ा गया वह गोवा से करीब 200 किलोमीटर दूर कर्नाटक राज्य में था. गोवा पुलिस महिला को वापस ले आई उससे पूछताछ की जा रही है. शुरूआती जानकरी में महिला का पति से तलाक हो चुका था. वह नहीं चाहती थी कि उसके बेटे से पति मिले इसलिए उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

6 जनवरी को बेटे के साथ आई थी गोवा

बेटे की जान लेने वाली हत्यारिन मां का नाम सूचना सेठ है और वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक, 39 साल की सूचना सेठ बेंगलुरु स्थित AI स्टार्ट-अप की CEO हैं. उसने अपने 4 साल के बेटे को गोवा घुमाने को कहा था. 6 जनवरी को वह बेटे को लेकर उत्तरी गोवा के कैंडोलिम स्थित एक होटल में रुकी थी. सोमवार की सुबह सूचना सेठ ने होटल से चेक आउट किया. लेकिन होटल छोड़ते वक्त उसका बेटा उसके साथ नहीं था. होटल कर्मचारियों ने जब उससे बेटे के बारे में पूछा तो उसने बहाना बना दिया.

होटल कर्मचारियों ने दिखाई सूझबूझ

होटल कर्मचारियों को इस पर शक हुआ. इतने में सूचना सेठ को लेने उसके जरिए बुक की गई टैक्सी आ गई. उसने अपने बड़े बैग को टैक्सी की डिग्गी में रखा और वहां से चली गई. इधर होटल कर्मचारी उस रूम में पहुंचे जहां वह रुकी थी. कर्मचारियों ने देखा कि होटल में खून एक धब्बे हैं. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी कर टैक्सी ड्राइवर का नंबर लिया और उससे बात कर महिला को बिना बताए टैक्सी को किसी नजदीकी पुलिस थाने ले जाने को कहा.

गोवा पुलिस ने कर्नाटक में पकड़ा

जिस वक्त गोवा पुलिस का फोन ड्राइवर के पास पहुंचा उस वक्त वह कर्नाटक राज्य में पहुंच गया था. वह तुरंत गाड़ी को नजदीकी पुलिस स्टेशन चित्रदुर्ग ले गया. गोवा पुलिस के इनपुट पर कर्नाटक पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ लिया और उसके पास से बैग में बेटे की लाश को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि सीईओ सूचना सेठ ने अपने बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिए लिया है.