मध्य प्रदेश: नाले में रोते हुए मिला नवजात, महिलाओं ने अस्पताल पहुंचाया

नाली के पास पड़े बच्चे को जब आस-पास की महिलाओं ने गोद में उठाया तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. सभी के मुंह पर एक ही सवाल था, आखिर किसने इस मासूम को नाली में मरने के लिए छोड़ दिया.

 

मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में एक नवजात शिशु मिला है. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना अपने आप में हैरान करने वाली है. इस भीषण और तपती गर्मी में किसी ने नवजात शिशु को तौलिए में लपेटकर वीटी रोड पर एक नाली में फेंक दिया और वहां से चलता बना

नाली में पड़ा बच्चा जब जोर-जोर से रोने लगा तो सभी वहां इकट्ठा हो गए. लोगों ने जब नाली में पड़े देखा तो सभी हैरान रह गए. बच्चे को नाली में इस हालत में पड़ा देखकर सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उस जगह पर मौजूद महिलाओं ने नवजात को गौद में उठाया और उसे साफ करके अस्पताल लेकर गए. हॉस्पिटल में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. नवजात की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. यह घटना आलीराज के माली मोहल्ले की है.

7 महीने का प्रीमेच्योर चाइल्ड है

बच्चे को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने बताया कि वह 7 महीने का प्रीमेच्योर चाइल्ड है. उसका वजन केवल डेढ़ किलो है. बच्चा अभी प्रीमेच्योर है, जिस कारण उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. बच्चे को अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में नली के जरिए ऑक्सीजन दिया जा रहा है. बच्चे को एसएनसीयू में ऑक्सीजन पर रखा गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

नाली के पास मिले बच्चे के घरवालों के विषय में अभी फिलहाल किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. दुधमुहा नवजात ऐसे नाली में पड़े हुए देख सभी हैरान हैं. बच्चा जिंदगी और मौत की जंग बिना किसी अपने घरवालों के लड़ रहा है. नाली के पास पड़े बच्चे को जब आस-पास की महिलाओं ने गोद में उठाया तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. सभी के मुंह पर एक ही सवाल था, आखिर किसने इस मासूम को नाली में मरने के लिए छोड़ दिया.