चीखती-चिल्लाती…रहम की भीख मांगती रही बेटी, बेरहम पिता बरसाता रहा बेल्ट

एमपी के ग्वालियर से एक पिता के द्वारा अपनी बेटी के साथ मारपीट करने की जिस तरह की तस्वीर सामने आई है. उसने पिता जैसे रिश्ते को शर्मसार ही नहीं किया है, बल्कि इन तस्वीरों को देखने के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं

 

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. युवक ने अपनी बेटी को मामूली बात पर बेल्टों से जमकर पीटा. उसने बेटी को मार-मार कर अधमरा कर दिया. कलयुगी पिता से बेटी रहम की भीख मांगती रही लेकिन उसको जरा भी तरस नहीं आया है.

पिता की पिटाई से बेटी चीखती रही, चिल्लाती रही और रहम की भीख मांगती रही. पिता की यह सारी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सबूत के तौर पर लड़की ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया है. लड़की की शिकायत के बाद पूरे मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बेटी ने पुलिस से की शिकायत

मामला जनकगंज इलाके के हनुमान चौराहा का है. पीड़ित युवती ने बताया कि उसके पिता का नाम दीपक है, वह एक दुकान चलाता है. पिता मां से भी मारपीट करता था, जिसकी वजह से मां ने इससे तलाक ले लिया है. घर में दादी भी थी, लेकिन उनका कुछ समय पहले देहांत हो गया. दादी के देहांत के बाद पिता ने उसके साथ और अधिक मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि उसकी छोटी बहन भी है, उसके साथ भी पिता इसी तरह से हैवानियत से मारपीट करता रहता है. लड़की इतनी डरी हुई है, कि वह अपने पिता के साथ रहना नहीं चाहती है.

पुलिस के पास CCTV फुटेज लेकर पहुंची बेटी

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में बेल्ट लिए एक कलयुगी पिता अपनी बेटी को लगातार पीट रहा है. पिता की हैवानियत की शिकार बेटी लगातार रहम की गुहार लगा रही है, लेकिन कलयुगी पिता का दिल नहीं पसीज रहा है.

पिता के साथ नहीं रहना चाहती बेटी

पुलिस अधिकारी निरंजन शर्मा ने बताया कि एक पिता ने अपनी बेटी के साथ मारपीट की है जिसकी शिकायत बेटी ने पुलिस में दर्ज कराई है. लड़की भयभीत है, वह अब पिता के साथ उस घर में नहीं रहना चाहती. पूरे मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई को अंजाम दे रही है.