जेब से मोबाइल निकालते चली गोली, युवक के पेट में लगी... शादी देखने आया था पीड़ित
जींदः पिल्लूखेड़ा में बरात में नाच रहे एक युवक के पेट में गोली लग गई। गोली साथ में ही नाच रहे युवक की बंदूक से लगी। इस मामले में पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर घड़वाल निवासी जोगेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में घड़वाल निवासी बिजेंद्र ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रसन्न की बरात में 12 फरवरी को पिल्लूखेड़ा गया हुआ था। इस दौरान बरात में गांव का ही विजय भी गया हुआ था। विजय के पास लाइसेंसी बंदूक है। वह बरात में नाच रहा था और विजय उसके पास ही खड़ा था। इस दौरान विजय के मोबाइल पर किसी का फोन आया और जब वह जेब से मोबाइल निकाल रहा था तो उसकी अंगुली गलती से पिस्तौल का ट्रिगर दब गई। इससे गलती से फायर हो गया। गोली उसके पेट में जा लगी। जहां से उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बिजेंद्र की शिकायत पर विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।