युवक ने ससुराल वालों को किया फोन.. बोला तुम्हारी बेटी को मार दिया है आकर ले जाओ
कानपुर में युवक ने अपनी नवविवाहित पत्नी को मार दिया. हत्या के बाद पत्नी के घरवालों को फोन करके पति ने बोल दिया कि मैने तुम्हारी बेटी को मार दिया है, आकर उसकी लाश को लेकर जाओ.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद खुद ही उसे मायके में फोन करके बताया कि युवक ने उनकी बेटी को मार दिया है आओ और आकर उसे ले जाओ. बेटी के मौत की खबर दामाद से सुनकर मायके के लोग बेटी के घर पहुंच गए. घर वालों ने बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.
युवक और युवती की शादी 2021 में हुई थी और उसके बाद से ही लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था. यहां तक की कई बार थाने से और फिर पुलिस पारिवारिक परामर्श केंद्र से भी कई बार विदाई होने के बाद भी पति ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार किया है.
शादी के बाद से ही चल रही थी अनबन
शादी के बाद से ही पति-पत्नी का पारिवारिक संबंध ठीक नहीं चल रहा था, जिसके कारण आए दिन मनमुटाव और मारपीट के हुआ करते थे, जिसको लेकर कई बार पंचायत हुई. वही एक या दो बार मामला थाने भी पहुंचा, जहां से समझा बुझा कर आरती को ससुराल भेजा गया था. वहीं महिला प्रकोष्ठ के परामर्श केंद्र से भी समझौते के बाद आरती को ससुराल गई थी. इसके बावजूद भी पति जय हिंद छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता था. वहीं एक दिन पहले जय हिंद ने शुक्रवार की सुबह अपनी साली को फोन किया और बताया कि तुम्हारी बहन को मार दिया है आकर ले जाओ.
घटना की जानकारी होते ही मृतका के परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे. लेकिन उसके पहले ही पुलिस शव को थाने लेकर चली गई थी. इसके बाद वह थाने पहुंचे और जय हिंद पर दहेज और अन्य बातों को लेकर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मृतका के परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर दिया. घरवालों ने आरोप लगाया कि जब से बेटी की शादी हुई है तभी से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा है. इसके लिए कई बार पंचायत भी हो चुकी है.