महिला को देखते ही चाकू मार देता है ये सीरियल किलर, बंगाल में मचाई दहशत
बारासात की सड़कों पर शाम होते ही एक दरिंदा हाथ में चाकू लेकर घूमता है और जहां किसी सुनसान रास्ते पर कोई अकेली महिला दिखी तो उसे चाकू से गोदकर बेरहमी से मार देता है. बीते तीन दिन से ये सिलसिला चल रहा है. पुलिस ने अपनी तफ्तीश के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. गिरफ्तार संदिग्ध मानसिक रोगी है.
आपने कई साइको किलर की कहानियां सुनी होंगी. ये साइको किलर या सीरियल किलर चुपके से किसी के घर में घुसकर अचानक सबको मार देते हैं. ना जाने साइको किलर्स पर कितनी कहानियां और फिल्में तक बन चुकी हैं. यहां तक की क्रिमिनल साइकोलॉजी में विशेष रुप से इन किलर के दिमागों को समझने की कोशिश तक की जाती है की आखिर क्यों इन्होंने इस तरह का काम किया, या इतनी क्रूरता से लोगों को मारा.
हालांकी आज की डेट में इस तरह के सीरियल किलिंग के किस्से काफी कम देखने को मिलते हैं. एक किलर का इस तरह सड़कों पर सरेआम घूमना किसी डरावने सपने से कम नहीं. लेकिन हाल ही में पश्चिम बंगाल के बारासात की महिलाओं के लिए ये डरावना सपना सच हो गया. बारासात की सड़कों पर शाम होते ही एक दरिंदा हाथ में चाकू लेकर घूमता है और जहां किसी सुनसान रास्ते पर कोई अकेली महिला दिखी तो उसे चाकू से गोदकर बेरहमी से मार देता है. बीते तीन दिन से ये सिलसिला चल रहा है.
तीन दिनों में दो घटनाएं
झूमा साहा बारासात के हृदयपुर में अपने बेटे को ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही एक महिला पर अचानक दो बाइक सवार लोग ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर देते हैं. इससे ठीक दो रात पहले ही इसी तरह की घटना हुई थी. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो उन्होंने पाया की दोनों घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह का हाथ हो सकता है, क्योंकि महिलाओं पर हमला करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है.
एक संदिग्ध हिरासत में
पुलिस ने अपनी तफ्तीश के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. जांचकर्ताओं के मुताबिक, हमलावर काले कपड़े और चाकू लेकर घूम रहा था. ये आदमी महिलाओं की छाती पर चाकू से वार करता था. गुरुवार को बारासात के नवापल्ली राम मंदिर इलाके से इस संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस को एक चाकू मिला. कहा जा रहा है की गिरफ्तार संदिग्ध मानसिक रोगी है. उसने ऐसा क्यों किया इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
शाम को नहीं निकल रही महिलाएं
पिछले तीन दिनों में बारासात शहर में दो भयावह वारदातों से बदमाशों ने दहशत फैला दी है. उसने कई महिलाओं को निशाना बनाया. पिछले तीन दिनों में उसने दो महिलाओं के सीने पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. स्थिति यहां तक पहुंच गई है की बारासात शहर के नवापल्ली फायर ब्रिगेड मैदान से लेकर हृदयपुर की शुरुआत तक के विशाल इलाके में महिलाएं शाम के बाद अकेले बाहर निकलने से डरती हैं. पुलिस कई सीसीटीवी फुटेज जुटाने के साथ ही निगरानी भी कर रही है. जगह-जगह पुलिस तैनात है. पुलिस का मानना है कि जो शख्स पकड़ा गया है वही इस घटना का मास्टरमाइंड है. उससे पूछताछ की जा रही है.