महज 500 रुपए के लिए ले ली दोस्त की जान, आंख निकाली, गला दबाया और फिर उतार दिया मौत के घाट

बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आरा जिले (Arrah News) से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक युवक की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं,...
 

आरा: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आरा जिले (Arrah News) से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक युवक की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवक की आंखें तक निकाल ली और शव को फेंक कर मौके से फरार हो गए।

घर से बुला कर ले गए थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा-बसंतपुर गांव की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर बारा के निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह के पुत्र मोहन सिंह (20) के रूप हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात 2 युवक मोहन को घर से बुला कर ले गए थे। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इसके बावजूद उसका कुछ पता नहीं लग पाया। गहरी छानबीन के बाद गुरुवार की सुबह बारा-बसंतपुर गांव के सरवरी पुल स्थित सूर्य मंदिर के पास युवक का शव मिला। युवक पर कई बार चाकू से वार किया गया था।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल पसरा हुआ है। परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर पांच सौ रुपये के विवाद को लेकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।

दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था मृतक
इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मोहन कुमार की हत्या उसके दोस्तों ने गला दबाकर की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जाता है कि 20 वर्षीय मोहन सिंह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।