अब तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट के बाद अब तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद तिहाड़ जेल के अंदर और बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.
Updated: May 14, 2024, 16:15 IST
दिल्ली के तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी मंगलवार को ईमेल के माध्यम से दी गई है. तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को धमकी दिए जाने की जानकारी दी है. ऐसे में तुरंत पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. मौके पर पहुंच कर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इसके पहले दिल्ली के कुछ स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल भेज गया था. वहीं अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार को courtisgod123@beeble.com से बम का धमकी भरा मेल भेजा गया है. इसको भेजने वाले ने कोर्ट ग्रुप नाम दिया है. पुलिस धमकी भरे ईमल की जांच में जुट गई है.