कब तक घुटेगा दिल्ली में दम? 10 इलाकों में AQI 400 के पार, अब नहीं मंगा सकेंगे ऑनलाइन पटाखे

दिल्ली में हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. सुबह और शाम में धुंध की चादर छाई हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है.

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में बना हुआ है. दिल्ली में लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. गुरुवार की सुबह यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 384 बना रहा. दिल्ली का बवाना, अशोक विहार, आनंद विहार, अलीपुर, नेहरु नगर, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, शादीपुर और पंजाबी बाग़ का एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया. खराब हवा के कारण दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है. दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराए जाने पर विचार कर रही है.

दिल्ली-एनसीआर में हवा बेहद जहरीली बनी हुई है. यहां के लोगों को खतरनाक वायु प्रदूषण का अटैक झेलना पड़ रहा है. बीते कुछ दिनों से यहां की हवा प्रदूषित बनी हुई है. इसके सुधार के लिए दिल्ली सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. वायु प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में पहले ग्रेप-1 लागू किया गया था, जिसके बाद लगातार हवा खराब होने पर दिल्ली में ग्रेप-4 लागू करने का फैसला लिया गया. बीते दो दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक में हल्का सुधार दर्ज किया गया है. हालांकि, दिल्ली का AQI अभी भी खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है.

पटाखों की ऑनलाइन बिक्री तत्काल बंद करने के निर्देश

दिल्ली में हवा में सुधार लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट और सोशल मीडिया मंचों को राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने दिल्ली के ग्राहकों को पटाखे बेचने से मना किया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा 14 अक्टूबर को जारी किए गए आदेश के तहत राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल एक जनवरी तक सभी तरह के पटाखों के निर्माण, भंडारण और उन्हें फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बताया कि 19 नवंबर को ई-कॉमर्स वेबसाइट और सोशल मीडिया मंचों को ई-मेल के माध्यम से निर्देश जारी किए गए.

दिल्ली के इन इलाकों में खतरनाक श्रेणी में AQI

गुरुवार की सुबह 5 बजे दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 384 दर्ज किया गया है. दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो सुबह 5 बजे आनंद विहार का AQI 409, अलीपुर में 413, अशोक विहार 418, बवाना 423, करणी सिंह शूटिंग रेंज 373, द्वारका 408, आईजीआई 377, आईटीओ 361, जहांगीरपुरी 439, मंदिर मार्ग 371, मुंडका 419, नजफगढ़ 373, नरेला 401, पंजाबी बाग 411, पटपड़गंज 388, ओखला 383, आरके पुरम 394, द्वारका 370, नेहरू नगर में 410 और शादीपुर में 413 दर्ज किया गया. समीर एप के मुताबिक, हवा की गतिमंद होने के कारण अगले कुछ और दिन तक दिल्ली और एनसीआर वालों को वायु प्रदूषण से निजात नहीं मिलने वाली और इसीलिए दिल्ली में ग्रैप 4भी लागू कर दिया गया है.