शनिवार के दिन करें ये उपाय, गृह क्लेश से मिलेगा छुटकारा!
शनिवार के दिन न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा होती है. इसके अलावा आर्थिक तंगी से लेकर गृह क्लेश तक सभी परेशानियों से छुटकारा भी मिलता है.
हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी या देवता को समर्पित है. वैसे ही शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है. जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है उसपर शनिदेव आपनी कृपा बनाते हैं. वहीं बुरे कर्म करने वालों पर शनिदेव का प्रकोप बरसता है. इसके अलावा व्यक्ति की कुंडली में शनि का साढ़ेसाती और ढैय्या के कारण भी व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में इन सभी परेशानियों से बचने के कुछ उपाय बताए गए हैं. जिन्हें करने से व्यक्ति को जीवन में खुशहाली आती है और घर से क्लेश हमेशा के लिए दूर होता है.
शनिवार को करें ये उपाय
हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पूजनीय माना जाता है. वहीं शनिवार के दिन सूर्योदय होने से पीपल के पेड़ की पूजा करें और उसमें जल चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति पर हमेशा शनिदेव की कृपा बनी रहती है.
घर से क्लेश होगा कोसो दूर
घर मे अगर हमेशा ही क्लेश रहता है. तो शनिवार के गेहूं के आटे में सौ ग्राम काले चने पिसावा कर मिला लें और उस आटे की रोटी का सेवन करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में चल रहे आपसी विवाद और क्लेश दूर होते हैं.
लौंग से सुधरेगी आर्थिक स्थिति
धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिवार के दिन दीपक में सरसों का तेल और कुछ लौंग डालकर शनिदेव का सामने दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. जिससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
मिलेगी कर्ज से मुक्ति
काले कुत्ते को शनिदेव का वाहन माना जाता है. ऐसे में शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि इससे शनि दोष से मु्क्ति मिलती है साथ ही किसी भी पुराने कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है.