कपूर के इन उपायों से होगा हर समस्या का समाधान, जीवन में नहीं होगी पैसों की कमी!

अगर आप जीवन में कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं और आपके काम में रुकावटें आ रही हैं. जिससे आपको लाभ नहीं हो रहा है तो आप कपूर से जुड़े ये उपाय कर लें तो आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता हैऔर जीवन में खुशहाली आ सकती है.

 

हिंदू धर्म में कपूर का बहुत अधिक महत्व होता है. जिसका उपयोग सदियों से पूजा-पाठ और आध्यात्मिक कार्यों में किया जाता रहा है. कपूर का उपयोग पूजा के बाद आरती और हवन में आवश्यक रूप से किया जाता है. इसके अलावा ज्योतिष में भी कपूर के उपाय को काफी प्रभावशाली माना गया है. भगवान को प्रसन्न के लिए कपूर का उपयोग जरूरी पूजा-सामग्रियों में एक होता है. कपूर की आरती और हवन से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दूर होता है. कपूर को जलाने से वातावरण में मौजूद छोटे से छोटे कीटाणु भी खत्म हो जाते हैं और लोगों को रोगों से मुक्ति मिलती है.

माना जाता है कि कपूर में पवित्र शक्ति होती है जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. कपूर के कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय है. जो आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि ला सकते हैं. इसके अलावा कपूर से बुरे ग्रहों का प्रभाव कम होता है.

कपूर से करें ये उपाय

  1. वास्तु में भी कपूर का विशेष महत्व होता है. यह घर में मौजूद किसी भी तरह के वास्तु दोष को फौरन ही खत्म कर देता है. वास्तु दोष के खत्म होने पर जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है. ऐसी मान्यता है जिन घरों में नियमित रूप से कपूर जलाया जाता वहां पर बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं हो पाता है.
  2. जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं उनके आस-पास सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा मंडराती रहती हैं. ऐसे में बच्चे डरे और सहमे रहते हैं. बच्चों के ऊपर से बुरी शक्तियों का दूर करने के लिए रोज शाम के समय कपूर के कुछ टुकड़ों का अवश्य ही जलाना चाहिए.
    1. जिन लोगों को अक्सर रात के समय डरावने सपने आते हैं उन्हे इससे मुक्ति पाने के लिए रात में बेडरूम में कपूर जलाना चाहिए. इससे लोगों को डरावने सपने आना बंद हो जाते हैं. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष और राहु दोष होता है तो सुबह और शाम के समय कपूर के टुकड़ों को जलाने से लाभ मिलता है.
    2. रोजाना शाम को कपूर जलाकर घर के हर कोने में इसकी धुआं पहुंचाएं. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. सोने से पहले कपूर जलाकर अपने कमरे में रखें. इससे बुरे सपने नहीं आएंगे और नींद अच्छी आएगी.
    3. हर रोज सुबह स्नान करने के बाद कपूर जलाएं और उसकी धुआं को अपने ऊपर से गुजरने दें. इससे धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होती हैं. मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने कपूर जलाएं और दीपक जलाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके घर में धन का आगमन होगा.

    कपूर जलाने का महत्व

    मान्यता है कि पूजा में कपूर से आरती करने पर देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. कपूर की आरती करने से घर का वातावरण शुद्ध होता. जिन घरों में रोजाना कपूर से आरती की जाती है वहां पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. कपूर की आरती ,हवन और इसे जलाने से निकलने वाली ऊर्जा बुरी शक्तियां को नष्ट करने में सक्षम होती है. जिन घरों में रोजाना कपूर से आरती होती हैं. उन घरों में खुशहाली बनी रहती है और लोगों को किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होता है और जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती हैं.