चरखी दादरी में 2 युवितियां हुई लापता, एक दुकान तो दूसरी कोचिंग लेने गई थी

चरखी दादरी शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो अलग-अलग मामलों में दो 21 वर्षीय युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। शहर निवासी एक युवती घर से दुकान पर लस्सी लेने के लिए गई थी जबकि दूसरी झोझू कलां थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव से चरखी...
 
चरखी दादरी शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो अलग-अलग मामलों में दो 21 वर्षीय युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। शहर निवासी एक युवती घर से दुकान पर लस्सी लेने के लिए गई थी जबकि दूसरी झोझू कलां थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव से चरखी दादरी शहर के एक शिक्षण संस्थान में काेचिंग के लिए गई थी। दोनों युवतियां घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस थानों में दी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पहले मामले में शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी 21 साल की बेटी दुकान से लस्सी लेने के लिए गई थी लेकिन वापिस नहीं लौटी। उसने अपने स्तर पर काफी तलाश कर ली लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं दूसरे मामले में व्यक्ति ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी चरखी दादरी शहर के एक शिक्षण संस्थान में कोचिंग लेने के लिए गई थी। लेकिन वह वापिस नहीं लौटी।