Yamunanagar में चलती कार बनी आग का गोला, सवारों ने ऐसे बचाई जान...भावुक होकर रोने लगा मालिक
यमुनानगर जिले में चलती कार में आग लग गई। जहां खंड प्रतापनगर के गांव तिहमों के पास चलती कार में अचानक आग लग गई
यमुनानगर : यमुनानगर जिले में चलती कार में आग लग गई। जहां खंड प्रतापनगर के गांव तिहमों के पास चलती कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठने लगी। चंद मिनटों में ही कार धू-धू कर जलने लगी। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। कार को जलता देख मालिक भावुक को उठा।
देखते ही देखते जलकर खाक हुई कार
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अहसान निवासी बेहट अपने अन्य साथियों के साथ लेदी में एक शादी समारोह में जा रहा था। गांव तिहमों के सामने सड़क पर अचानक से उसकी कार में धुआं उठने लगा। राहगीरों ने उसको बताया कि कार में धुआं उठ रहा है। कार चालक आनन-फानन में अपने साथियों के साथ कार से बाहर कूद गया। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी।