‘आप लंगोट बांध खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतारा’, कांग्रेस ने पहलवान योगेश्वत दत्त के यूं लिए मजे
भाजपा नेता व पहलवान योगेश्वर दत्त दवारा सोशल मिडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री की पोस्ट डालने के बाद हरियाणा कांग्रेस और पहलवान योगेश्वर दत्त आमने सामने आ गए है। योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री का एक वीडियो पोस्ट किया,...
गोहाना : भाजपा नेता व पहलवान योगेश्वर दत्त दवारा सोशल मिडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री की पोस्ट डालने के बाद हरियाणा कांग्रेस और पहलवान योगेश्वर दत्त आमने सामने आ गए है। योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि हरियाणा की जनता अपनी बात की पक्की है। इस पर हरियाणा कांग्रेस ने जवाब दिया और टिकट न मिलने पर उन्हें ट्रोल किया। उन्होंने लिखा " आप लंगोट बांध खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतारा।
पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की। जिसके साथ लिखा "मैं आज हरियाणा के लोगों के बीच आया हूं, आप भाजपा को आशीर्वाद दीजिए... हमारे हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं। एक बार जो वादा कर दिया... वो कर दिया": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री का हरियाणा की पावन धरती पर आने पर हार्दिक स्वागत।
आप लंगोट बांध खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतारा
कांग्रेस ने लिखा- आप लंगोट बांध खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतारा इस पर हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा "पहलवान जी, हरियाणा के लोग तो जुबान के पक्के होते हैं, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन झूठे भाजपाइयों का भरोसा गलत कर लिया आपने। आप लंगोट बांधे खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतार दिया। आप हमारे प्रदेश के चैंपियन खिलाड़ी हो, आपके साथ भाजपा का ऐसा सलूक देखकर प्रदेशवासी आहत हैं।
इस मामले में बीजेपी नेता और पहलवान ने कहा लंगोट तो उन्होंने आज भी बांध रखा है, ये जीवन की जंग है क्योंकि राजनीति है। इस बार पूरे बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी दो दिन पहले जब हरियाणा में प्रधानमंत्री आए थे तब ये पोस्ट उन्होंने डाली थी। प्रधानमंत्री और बीजेपी पार्टी ने कुछ हट कर काम किया है। उन्होंने जब से कुश्ती शुरू की तभी से लंगोट पहनते आ रहे है आज भी वो कुश्ती लड़ते रहे है और लड़ते रहेंगे। हमारे सनातन और संस्कारत के लिए वो खड़े है कांग्रेस पार्टी ने ऐसे लोगों को टिकट देने का काम किया है जो हमेशा इस देश की संस्कृति पर प्रहार करते है। हम उसके खिआफ खड़े और वो हमेश लंगोट बंधे मिलेंगे जिसको जैसी कुश्ती लड़नी है लड़ सकता है और भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्त्ता लंगोट बांध कर भारतीय जनता पार्टी को जितने के लिए खड़ा है।