जांच के बाद डॉक्टरों ने दीपक बावरिया को आराम करने की दी सलाह, तबीयत बिगड़ने पर एम्स में हुए थे भर्ती

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस और हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वह एम्स में एडमिट हुए थे। शुरुआती जांच के बाद एम्स के डॉक्टरों ने दीपक बावरिया को आराम करने की सलाह दी है।

 
दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस और हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वह एम्स में एडमिट हुए थे। शुरुआती जांच के बाद एम्स के डॉक्टरों ने दीपक बावरिया को आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टर ने फिलहाल उन्हें किसी भी तरह की एक्टिविटी में पार्टिसिपेट नहीं करने को कहा है। उनके कुछ विटल पैरामीटर है वह नॉर्मल हो रहे हैं तो डॉक्टरों ने उन्हें अब घर जाने की सलाह दी है। डॉक्टरों की तरफ से अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक बीपी की समस्या की वजह से फिलहाल उन्हें एडमिट किया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव है जिसकी वजह से सभी पार्टियों के ऊपर काफी प्रेशर भी बना हुआ है।