हरियाणा के इस जिले में बनेगा एक और फुट ओवरब्रिज, लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं

हरियाणा के रेवाड़ी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है यहां जिले की सीमा में दिल्ली- जयपुर (NH-48) हाइवे पर गांव मालपुरा के पास फुट ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी मिल गई है।

 

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है यहां जिले की सीमा में दिल्ली- जयपुर (NH-48) हाइवे पर गांव मालपुरा के पास फुट ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी मिल गई है। अब सिर्फ ऑथोरिटी के हस्ताक्षर होने बाकी है जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके निर्माण पर 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

हाइवे के दोनों ओर कंपनियां

बता दें कि मालपुरा के आसपास NH-48 के दोनों ओर बड़ी संख्या में कंपनियां हैं। यहां फुट ओवरब्रिज नहीं होने के चलते इन कंपनियों में आवागमन करने वाले पैदल हाइवे पार करने को मजबूर हैं। इसके अलावा गांव के बच्चों और बुजुर्गों को हाइवे के आर-पार जाते समय और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। इस हाइवे पर दिनभर गाडियां फर्राटे भरती है। ऐसे में सड़क पार करते समय यहां एक्सीडेंट होने का अंदेशा बना रहता है। 

गौरतलब है कि जनवरी 2022 में मालपुरा पहुंचे तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया था कि फुट ओवरब्रिज के लिए सरकार ने बजट राशि को मंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण कर गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन 2 साल बीतने के बावजूद भी फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।