Rewari में दहशत फैलाने का प्रयास: पहले मकान पर बरसाता रहा पत्थर, अब घर के सामने लगाई आग

रेवाड़ी जिले के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीवरा की ढाणी में एक परिवार को डराने व दहशत फैलाने के लिए एक युवक कई दिनों से उनके घर पर रात के समय पत्थर बरसाता रहा।

 

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीवरा की ढाणी में एक परिवार को डराने व दहशत फैलाने के लिए एक युवक कई दिनों से उनके घर पर रात के समय पत्थर बरसाता रहा। पत्थरों से मकान के शीशे तक टूट गए। मंगलवार की रात उसने मकान के बाहर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग (Fire) लगा दी, तो उसकी करतूत सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

20 दिन से रात को घर पर बरसाता था पत्थर

शिकायतकर्ता ने बताया कि एक युवक उसके मकान पर लगभग 20 दिन से रात के समय पत्थर बरसा रहा था। सीसीटीवी (CCTV) में एक नकाबपोश युवक पत्थर बरसाते हुए नजर आ रहा था। उसने लगातार युवक की करतूतों पर सीसीटीवी की मदद से निगरानी रखना शुरू कर दिया। मंगलवार की रात वह बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया तथा उसके मकान के बाहर आग लगा दी। 

कहासुनी के बाद उठाया ये कदम

गिरफ्तार आरोपी युवक मूल रुप से यूपा के मथुरा का रहने वाला भारत है। वह अपने परिवार के साथ पदैयावास में रह रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले धर्मेंद्र के मकान के पास ही रहता था। उसका धर्मेंद्र के परिजनों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसी रंजिश के चलते परिवार को डराने के लिए वह इस तरह की हरकतें कर रहा था।