सोनीपत में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का जेई

हरियाणा सरकार बेशक कितने भी लाख दावे करें कि वह जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, लेकिन हरियाणा सरकार में तैनात अधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार के इस दावे पर दाग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आज फिर सोनीपत की एसीबी टीम में बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र...
 
 हरियाणा सरकार बेशक कितने भी लाख दावे करें कि वह जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, लेकिन हरियाणा सरकार में तैनात अधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार के इस दावे पर दाग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आज फिर सोनीपत की एसीबी टीम में बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार बहालगढ़ सोनीपत के रहने वाले मोहित नाम के युवक ने सोनीपत एसीबी की टीम को शिकायत दी कि सेक्टर-14 के बिजली विभाग के कार्यालय में तैनात जेई जोगेंद्र सिंह उससे बिजली का खंभा ठीक करवाने की एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है, क्योंकि उसकी गाड़ी से खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन जोगेंद्र उसे कई दिन पहले आए तूफान में गिरा हुआ दिखा रहा है। इस शिकायत पर एसीबी टीम ने जांच की और एक टीम की नियुक्ति करके जेई जोगेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी इंस्पेक्टर भक्त सिंह ने बताया कि सेक्टर-14 बिजली कार्यालय में तैनात जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वह मोहित नाम के युवक से रिश्वत की मांग कर रहा था। यह रिश्वत बिजली के खंभे को लेकर मांगी जा रही थी।