एक से प्यार किया, दूसरी से की शादी, फिर पहली के साथ लिव-इन रहने लगा और फिर कर दिया ऐसा कांड.... पढ़ कर आप भी रह जाएंगे दंग

सोनीपत जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते है। यहां एक व्यक्ति ने अपने प्यार के लिए पहले अपनी पत्नी को छोड़ा। उसके बाद वह 6 साल से अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था। लेकिन बीती 26 अक्टूबर को जो उपकार ने...

 

सोनीपत: सोनीपत जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते है। यहां एक व्यक्ति ने अपने प्यार के लिए पहले अपनी पत्नी को छोड़ा। उसके बाद वह 6 साल से अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था। लेकिन बीती 26 अक्टूबर को जो उपकार ने किया उस पर कोई यकीन नहीं कर सकता। उपकार ने घरेलू कलह के चलते अपनी प्रेमिका सरिता को पहले चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा, फिर मकान में आग लगा दी। ताकि सरिता के शव को जलाया जा सके। लेकिन पड़ोसियों ने आग की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस को सरिता का जला हुआ शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की गहनता से जांच शुरू की थी।

2018 से उपकार के साथ रह रही थी मृतका 

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के जिरकपुर निवासी त्रिशला ने 26 अक्तूबर को सोनीपत के सिविल लाइन थाना में शिकायत दी थी कि उनकी बहन सरिता की शादी वर्ष 2004 में कपिल से हुई थी। सरिता को कपिल से एक बेटी है। बाद में उसका तलाक हो गया था। वर्ष 2018 से उसकी बहन उपकार के साथ रहती थी। वह उसके साथ सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में रहने लगी थी। आरोप था कि कुछ समय बाद से ही उपकार व सरिता में विवाद होने लगा था। उपकार अक्सर सरिता की पिटाई करने लगा था। 20 अक्तूबर को उपकार ने सरिता को कॉल कर पैसे व सामान मांगने के साथ जबरदस्ती घर बुलाया था। 25 अक्तूबर को सरिता ने उन्हें फोन पर बताया था कि उपकार उनका गला दबा रहा है, इसके बाद फोन कट गया था। उसी रात उन्हें सरिता के घर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसमें सरिता की मौत हो गई थी। त्रिशला ने आरोप लगाया था कि उपकार ने रंजिशन सरिता की हत्या कर शव को जलाया है।

आरोपी उपकार गिरफ्तार

वहीं प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उपकार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। सोनीपत की सिविल लाइन थाना के अंतर्गत ऋषि नगर में उपकार शर्मा ने पहले सरिता नाम की महिला की हत्या की चाकू गोद कर मौत के घाट उतारा और फिर एक मकान में आग लगा दी थी। सरिता और उपकार एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रह रहे थे। सरिता कॉलेज में शिक्षिका थीं और यह एक दूसरे को स्कूल टाइम से ही जानते थे। उपकार ने अपनी पहली पत्नी को भी तलाक नहीं दिया था। बिना तलाक के ही इसके साथ रह रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है।