BJP नेता देवेंद्र कादियान ने गन्नौर से चुनाव लड़ने की दावेदारी की पेश, मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश करने में पूरी ताकत झोंक रहे है। गनौर से भाजपा नेता देवेंद्र कादियान भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है और लोगों के बीच जा रहे है। शनिवार को भाजपा नेता देवेंद्र कादियान गन्नौर के डबरपुर व केलाना गांव पहुंचे और अपने पक्ष में...
 

गन्नौर: प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश करने में पूरी ताकत झोंक रहे है। गनौर से भाजपा नेता देवेंद्र कादियान भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है और लोगों के बीच जा रहे है। शनिवार को भाजपा नेता देवेंद्र कादियान गन्नौर के डबरपुर व केलाना गांव पहुंचे और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील मतदाताओं से की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव उनका नहीं बल्कि गन्नौर की जनता का चुनाव है, गन्नौर के बेटे का चुनाव है। साथ ही साथ युवाओं को रोजगार व गरीबों को सम्मान देने का चुनाव है, इस चुनाव से आपके वोट से क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा।

देवेंद्र कादियान ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद व जातिवाद की बात करती है, लेकिन भाजपा सबको साथ लेकर चलती है। सबसे बड़ा उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी व हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी इस बात का सबूत है, क्योंकि वह सब एक साधारण परिवार से निकल कर आए है और यह सब सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। अब प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और प्रदेश को युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ विकास व गरीबों को सम्मान देने का काम करेगी। भाजपा गरीबों, दलितों, युवाओं व किसानों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।