कैबिनेट मंत्री Vipul Goyal ने ली अधिकारियों की क्लास, बोले- लापरवाही करेंगे तो होगा Action

प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री विपुल गोयल ने हुड्‌डा कन्वेंशन सेंटर पर नगर निगम, स्मार्ट सिटी और एफएमडीए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

 

फरीदाबाद : प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री विपुल गोयल ने हुड्‌डा कन्वेंशन सेंटर पर नगर निगम, स्मार्ट सिटी और एफएमडीए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्हाेंने तीनों विभागों में चल रहे कार्याें की समीक्षा की और प्रोजेक्ट के लेट होने के कारणाें के बारे में संबंधित अधिकारियों से सवाल जवाब किए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में लेट लतीफी करने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं है। बेहतर होगा कि वह समय सीमा के अंदर कामों को पूरा कराएं।

विपुल गोयल ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही जो भी अधिकारी अच्छा काम करेगा उसको सरकार अच्छा सम्मान भी देगी। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का खाका तैयार किया जायेगा, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। फरीदाबाद 2 महीने में आवारा पशु मुक्त होगा, शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही RTI का जवाब ना देने के बारे में भी मंत्री ने अधिकारियों की जवाबदेही तय की है।