पानीपत में पुलिस CIA-3 के हाथ लगी बड़ी कामयाबी: इस गैंग का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा में पानीपत की CIA-3 को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार को पुलिस की टीम ने गाड़ियों को चोरी करने वाली गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक आरोपी की पहचान करनाल जिले के
पानीपत : हरियाणा में पानीपत की CIA-3 को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार को पुलिस की टीम ने गाड़ियों को चोरी करने वाली गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक आरोपी की पहचान करनाल जिले के बल्ला गांव निवासी अनिल व दूसरे आरोपी की पहचान सचिन बुटाना गांव, जिला सोनीपत निवासी के रूप में हुई है।
DSP सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए कहा कि कई दिनों से एक गिरोह सक्रिय था जो घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी कर रहा था। यह मामला पुलिस के संज्ञान में था। हमारीCIA-3 की टीम इस गिरोह पर नजर बनाऐं हुए थी। टीम ने त्वरिता कार्रवाई करते हुऐ सैक्टर 17-18 से गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पानीपत में 6 वारदातों को दिया अंजाम दिया है। तो रोहतक और कुरुक्षेत्र में भी 4 चोरी की वारदातों को दिया अंजाम को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों ने रोहतक से भी एक गाड़ी चोरी की हुई है।
DSP ने बताया कि आरोपियों ने घरौंडा में एक गोदाम बना रखा था, जिसमें चोरी का सामान रखते थे। आरोपी पुरानी गाड़ी खरीदकर उनमें व्हील वाले चोरी किए गऐ नए टायर डालकर बेचने का करते थे काम करते थे। आरोपी पहले जगह की रेकी करते थे और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
दोनों ही आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपियो को पानीपत के सेक्टर 18 स्थित सरकारी कॉलेज के पास से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया। जिनमें अनिल पर लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज है तो वहीं सचिन पर दहेज के मामला दर्ज है।
पुलिस ने कहा गैंग में कितने और आरोपी शामिल हो सकते हैं, इसके लिए पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी और आगामी पूछताछ करेगी।