CM सैनी कुरुक्षेत्र में करेंगे ध्वजारोहण, शहर और कार्यक्रम स्थल पुलिस छावनी में तब्दील
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ने कुरुक्षेत्र शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की कई टीमें सड़कों गश्त कर रही हैं। हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज स्वतंत्रता दिवस पर कुरुक्षेत्र में ध्वजारोहण करेंगे। यह कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा। जिसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले शहीदी स्मारक पर शहीदों को नमन करेंगे। इसके बाद पिपली स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है कि शहर में ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर पहले से ही पाबंदी लगाई गई है। वहीं कार्यक्रम के दौरान पीसीआर व चीता राइडर शहर में लगातार गश्त करते रहेंगे। उधर पुलिस ने दूसरे दिन होटल, धर्मशाला व यात्री निवास में रजिस्टर में दर्ज लोगों का रिकॉर्ड जांचा। बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, ढाबा, सार्वजनिक स्थान व भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया गया। शहर में सादे लिबास में भी कई पुलिसकर्मी ड्यूटी संभाले हुए हैं।