कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून का जोर-शोर से चल रहा प्रचार, लोगों का मिल रहा सहयोग और समर्थन
बहादुरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून का प्रचार जोर-जोर से चल रहा है। राजेंद्र सिंह जून ने रेलवे रोड, काठमंडी और अनाज मंडी में दुकानदारों से मुलाकात की। डोर टू डोर प्रचार के जरिए दुकानदारों से राजेंद्र जून ने वोट की अपील भी की।
बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून का प्रचार जोर-जोर से चल रहा है। राजेंद्र सिंह जून ने रेलवे रोड, काठमंडी और अनाज मंडी में दुकानदारों से मुलाकात की। डोर टू डोर प्रचार के जरिए दुकानदारों से राजेंद्र जून ने वोट की अपील भी की। उन्होंने दुकानदारों को रिश्वतखोरी बंद करने और कानून व्यवस्था सुधारने का वायदा भी किया। इस दौरान राजेंद्र सिंह जून ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
राजेंद्र सिंह जून का कहना है कि पिछले 10 साल में बहादुरगढ़ में कानून व्यवस्था गड़बड़ाई है और इंस्पेक्ट्री राज बना हुआ है। अधिकारी बिना वजह व्यापारियों को परेशान करते हैं और पैसे ऐंठते हैं। उनका कहना है कि उन्हें लोगों का पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है। राजेंद्र सिंह का कहना है कि बहादुरगढ़ के स्थानीय व्यापारी और दुकानदार चाहते हैं कि हरियाणा में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बने। ताकि जिस तरह से कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा में रामराज स्थापित हुआ था। उसी तरह एक बार फिर से शांति और सौहार्द बना सके।