डॉक्टर की लापरवाही! बुखार से तप रही महिला को लगाया इंजेक्शन, हो गई मौत

गांव जटपुरा में मां के घर रहने आई विवाहिता की इंजैक्शन लगने के बाद हालत बिगड़ने से मौत हो गई है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई जिसकी शादी पानीपत में हुई थी। वह यहां गांव में बीमार मां की देखभाल के लिए आई थी। प्रीति को बुखार होने पर...

 

करनाल : गांव जटपुरा में मां के घर रहने आई विवाहिता की इंजैक्शन लगने के बाद हालत बिगड़ने से मौत हो गई है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई जिसकी शादी पानीपत में हुई थी। वह यहां गांव में बीमार मां की देखभाल के लिए आई थी। प्रीति को बुखार होने पर उसका भाई काछवा स्थित क्लीनिक में इलाज के लिए ले गया।

मृतका के भाई के अनुसार जांच करने पर चिकित्सक ने इंजैक्शन लगाने की बात की, लेकिन प्रीति ने मना कर दिया। आरोप है कि चिकित्सक के टीका लगाने के बाद बहन प्रीति की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। दूसरे पक्ष के अनुसार जब महिला  क्लीनिक में आई थी तो उसकी हालत खराब होने के चलते करनाल भेज दिया था। महिला की मौत रास्ते में हुई है। इधर पुलिस जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।