करनाल में कैंसर की बीमारी से परेशान था बुजुर्ग, उठाया ये खौफनाक कदम
करनाल : करनाल जिले के रांवर गांवे में बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मार कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बुजुर्ग 2 साल से कैंसर से पीड़ित था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कैंसर का चल रहा था इलाज
मृतक इकबाल सिंह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। जिनका इलाज दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल से चल रहा था। मृतक के बेटे दरबारा सिंह ने बताया कि अस्पताल से भी कैंसर में कोई आराम नहीं लगा था। जिसका इलाज आसपास के अस्पताल में भी चल रहा था। रात को दरबारा सिंह और उसका भाई कर्ण अपने कमरे में बैठकर टीवी देख रहे थे। थोड़ी देर बाद पटाखे जैसी आवाज आई। जब वे दोनों कमरे में पहुंचे तो उनके पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।