हरियाणा की 1000 गांव में खोली जाएंगी ई-लाइब्रेरी: मंत्री कृष्ण लाल पंवार

मंगलवार को आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में संविधान दिवस समारोह आयोजित किया, जिसमें हरियाणा के विकास एवं पंचायत और खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे।

 

कैथल: मंगलवार को आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में संविधान दिवस समारोह आयोजित किया, जिसमें हरियाणा के विकास एवं पंचायत और खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। 

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान-सभा की ओर से संविधान अपनाए हुए आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस बार देश में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान शुरू किया गया है। संविधान में ही देश के सिद्धांत और उसको चलाने के तौर तरीके होते हैं। संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का अहसास करवाता है। जहां संविधान में दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं, इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाते हैं।

 बीडीपीओ के पदों को भी जल्द भरा जाएगाः पंवार 

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्राम सचिव के पदों को भरने का काम किया गया है। बीडीपीओ के पदों को भी जल्द भरा जाएगा। प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरियां खोली जाएंगी, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे और अच्छी उपलब्धि हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने 1 लाख 46 हजार युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के मैरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया है। अभी संकल्प पत्र में हमनें फैंसला किया है कि इन 5 सालों में 2 लाख नौकरियां और दी जाएंगी। इसके साथ ही 1000 गांव में सांस्कृतिक केंद्र खोले जाएंगे, जहां महिलाएं एक साथ बैठकर भजन-कीर्तन कर सके। 

प्रदेश में 19 हजार तालाब हैंः मंत्री 

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 19 हजार तालाब हैं। पहले फेज में 6 हजार तालाबों का सुधारीणकरण करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा सभी गांव में समान रूप से विकास कार्यों के लिए बजट दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को मकान दिए जाएंगे।