Instagram से शुरू हुआ फेक दोस्ती का खेल, युवती ने दी ये धमकी...आहत हो युवक ने किया कांड

इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के मामा की शिकायत पर युवती सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया...

 

पानीपत : इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के मामा की शिकायत पर युवती सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेप के आरोप में फंसा देने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल 

जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोहंड-घरौंडा रेलवे लाइन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने छानबीन की तो उसकी पहचान सचिन पुत्र धनीराम निवासी अमृतपुरा कलां जिला करनाल के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना स्वजनों को दी। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के मामा अमित ने बताया कि कुछ समय पहले उसके भांजे सचिन व एक युवती के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत हुई और उसको दोस्त बना लिया। उसके बाद युवती ने उसको रेप के आरोप में फंसा देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ऐसा कर सचिन से चार लाख रुपये ऐंठ लिए और धीरे-धीरे उसकी डिमांड बढ़ने लगी। 

इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

मामा ने आरोप लगाया कि युवती ने दो लाख रुपये ओर देने की डिमांड कर डाली। नींव सराय दिल्ली से एक पुलिस कर्मचारी के फोन से सचिन के पास फोन आया था कि युवती ने आपके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है, इसलिए वह थाना में पहुंच जाए। जिसके बाद सचिन ने अपने वाट्सएप पर सुसाइड नोट का स्टेटस भी लगाया था। पैसे के लिए लगातार बनाए जा रहे दबाव के कारण सचिन परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।