9 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की फेक टिकट सूची हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर कांग्रेस की फर्जी टिकट सूची वायरल हो रही है। जिसका एआईसीसी और एचपीसीसी को  संज्ञान लेना चाहिए। फर्जी लिस्ट तैयार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए।
 
हरियाणा कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। कई दौर की मीटिंगों के बाद 4 सीटों पर ही सहमति बन पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 4 सीट पर एक एक नाम फाइनल हो गए हैं, लेकन बाकी बची हुई 5 सीटों पर अभी-अभी 2-2 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस की फर्जी टिकट सूची वायरल हो रही है। जिसका एआईसीसी और एचपीसीसी को  संज्ञान लेना चाहिए। फर्जी लिस्ट तैयार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए। 

सूत्रों का कहना है कि अंबाला, सिरसा, रोहतक और हिसार को लेकर कोई पेंच नहीं है। इन सीटों पर नाम फाइनल हो गया है। सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है। सूत्रों के मुताबिक वरुण मुलाना, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा और बृजेंद्र सिंह के नाम फाइनल है।