फरीदाबाद: चुनाव प्रचार में जुटे इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया, लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने आज जिले के गांव चांदहट में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से इनेलो के पक्ष में वोट देने की अपील की।
 
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने आज जिले के गांव चांदहट में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से इनेलो के पक्ष में वोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंने जाटों से एकजुट होकर मतदान करने को कहा और बताया कि कांग्रेस व भाजपा को बार-बार फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद बनने का मौका दिया, लेकिन दोनों पार्टियों ने इलाके का भला नहीं किया।  

सुनील तेवतिया ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोगों ने इनेलो के पक्ष में वोट देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं और आगामी 25 मई तक उनकी पार्टी नंबर वन के रूप में उभरकर सामने आएगी। 

तेवतिया ने कहा कि भाजपा की सरकार में एक भी योजना फरीदाबाद के लिए नहीं बनाई गई, जबकि केंद्र व प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार थी।फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र विकास में पिछड़ गया है। पलवल जिले में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी की सरकार आने के बाद फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाया जाएगा। महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मेडिकल कॉलेज खुलवाया जाएगा। युवाओं की खेलों में भागीदारी बनाने के लिए नेशनल हाईवे के पास खेल स्टेडियम बनाया जाएगा।