हरियाणा में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 4 लोगों के डूबने की आशंका...गोताखोर तलाश में जुटे

 

पलवल: पलवल के गांव किठवाड़ी के समीप देर शाम एक मारुती  गाड़ी आगरा कैनाल में गिर गई, जो चंद मिनट बाद पूरी तरह से डूब गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम, और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और गाडी की तलाश शुरू की लेकिन रत भर तलाश करने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली लेकिन  करीब 14 घंटे बाद गाडी  ढूंढ लिया गया । प्रत्यक्षदर्शिओं के अनुसार गाडी में 3 से 4 लोग सवार बताए जा रहे रहे हैं, लेकिन अभी कोई शव नहीं मिला है।  ग्रामीणों का आरोप है की अगर गोताखोर समय रहते पहुँच जाते तो इसमें सवार लोगों को बचाया जा सकता था। 

 चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार उन्हें शाम करीब साढ़े सात बजे सुचना मिली की एक गाड़ी किठवाड़ी गांव के समीप नहर में गिर गई है। सूचना के बाद वो मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया  । उन्होंने बताया की गाडी से एक आधार कार्ड बरामद हुआ जो कोमल शमसाबाद निवासी पलवल का है। अब जांच की जा रही है की कितने लोग इसमें सवार थे एसडीआरएफ की टीम नहर में शवों की तलाश में जुटी है। 

एसडीआरएफ टीम इंचार्ज जसपाल सिंह ने बताया कि 8 व्यक्तिओं की टीम स्पॉट पर पहुंची और तलश शुरू की जो अब गाडी को निकाल लिया गया है अब टीम व्यक्तिओं की तलाश में जुटी है। ग्रामीण बिजेंद्र दलाल ने बताया की यह गाड़ी अलीगढ से पलवल की तरफ से आ रही थी जिसमें कोई परिवार सवार था उन्हें नहीं पता यह कहा का परिवार है लेकिन अगर गोताखोर मौके पर समय रहते पहुँच जाते तो कोई राहत भरी खबर थी इसमें सवार लोगों को बचाया जा सकता था।