गैंगस्टर काला जठेड़ी पहुंचा अपने गांव, पुलिस की मौजूदगी में दी मां को मुखाग्नि, जानें किस वजह से हुई थी मौत

सोनीपत के गांव जठेड़ी के रहने वाले संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां ने कल धोखे से कीटनाशक पदार्थ को दवाई समझकर खा लिया था, जिसके चलते कमला देवी का एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान देहांत हो गया।
 

सोनीपत: सोनीपत के गांव जठेड़ी के रहने वाले संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां ने कल धोखे से कीटनाशक पदार्थ को दवाई समझकर खा लिया था, जिसके चलते कमला देवी का एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान देहांत हो गया। आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को छह घंटे की पैरोल दी और जिसके बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कड़ी सुरक्षा में गांव लाया गया। काला जठेड़ी अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और दाह संस्कार के बाद उसको वापिस तिहाड़ जेल ले जाया गया।

लंबे समय से बीमार चल रही थी काला जठेड़ी की मां 

मिली जानकारी के अनुसार काला जठेड़ी की मां कमला देवी काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और कल कमला देवी ने घर में रखे कीटनाशक पदार्थ को दवाई समझकर खा लिया, उसके बाद उन्होंने ईलाज के दौरान दम तोड दिया। काला जठेड़ी को पटियाला हाउस कोर्ट ने आज काला जठेड़ी को छह घंटे की पैरोल दी, ताकि वह अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हो सके।

जठेड़ी के वकील रोहित दलाल ने बताया कि कल संदीप की मां का देहांत हो गया था, जिसके बाद उसे मकोका पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा छह घंटे की पैरोल दी गई थी ताकि वह अपनी मां के दाह संस्कार कर सके क्योंकि संदीप परिवार में सबसे बड़ा बेटा है।