गुरुग्रामः बच्चों के झगड़े में 'सनकी बाप' ने 12 साल के मासूम पर तानी रिवॉल्वर, CCTV कैद हुई वारदात

गुरुग्राम में फुटबॉल खले रहे बच्चों में अचानक झगड़ा हो गई। इसके बाद एक युवक ने गुस्से में आकर एक 12 साल के मासूम पर रिवॉल्वर तान दी। फिर युवक ने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।

 

 गुरुग्राम में फुटबॉल खले रहे बच्चों में अचानक झगड़ा हो गई। इसके बाद एक युवक ने गुस्से में आकर एक 12 साल के मासूम पर रिवॉल्वर तान दी। फिर युवक ने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दूसरी ओर मासूम के पिता ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये है मामला

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के पॉश एरिया एंबिएंस लगून अपार्टमेंट की ये घटना सामने आई है। पीड़ित बच्चे के पिता करण लोहिया ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को मंगलवार को सोसाइटी के प्रतीक सचदेवा का बेटा उनके बेटे के साथ पार्क में खेल रहा था। खेलते समय दोनों बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े का शोर सुनकर प्रतीक पार्क में आ गया, उसके हाथ में बंदूक थी। प्रतीक ने 12 साल के मासूम पर बंदूक तान दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसी बीच प्रतीक की पत्नी वहां पहुंच गई और प्रतीक समझाकर वहां से ले गई। जिसके बाद मामला शांत हो गया। हालांकि, यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे कैमरे में कैद हो गई। ये पूरा मामला सोसायटी में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। 

आरोपी को गिरफ्तारी के बाद तुरंत मिली जमानत

इस मामले पर पुलिस ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन तुरंत बाद उसे बेल भी मिल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी एक शराब ठेकेदार है। उस पर पहले से ही हरियाणा के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।