हरियाणाः तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

क्षेत्र के गांव रतेरा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत से परिवार के सदस्यों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। घटनाक्रम के अनुसार तीसरी कक्षा के दो बच्चे विराट (9) व लक्की (9) मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे घर से तालाब में नहाने के...
 

भिवानी:  क्षेत्र के गांव रतेरा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत से परिवार के सदस्यों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। घटनाक्रम के अनुसार तीसरी कक्षा के दो बच्चे विराट (9) व लक्की (9) मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे घर से तालाब में नहाने के लिए गए थे।

बच्चों के काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू किया। शाम करीब 6:30 बजे तालाब पर पशुपालक पशुओं को पानी पिलाने के लिए गए। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे का शव पानी में उतराते हुआ देखा। ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाल कर हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

विराट के पिता वीरेंद्र सिंह की करीब छह साल पहले मौत हो चुकी है। विराट के एक भाई और बहन है। वहीं, लक्की पुत्र विष्णु की एक बहन है। दोनों बच्चों की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम फैल गया।