हरियाणा में ध्वजारोहण के लिए निगम के चेयरमैन तक की लगाई ड्यूटी, लिस्ट में विज का नाम नहीं शामिल
चंडीगढ़ : 15 अगस्त पर ध्वजारोहण के लिए विधायकों और निगमों के चेयरमैन की भी ड्यूटी लगाई गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। यह आदेश हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए है। ध्वजारोहण की इस लिस्ट में पूर्व मंत्री और अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज का नाम नहीं है, जबकि ध्वजारोहण के लिए बाकी विधायकों की और चेयरमनों की जिम्मेदारी लगाई गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्रियों मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर समेत कुल 20 नेताओं को जगह दी गई है, लेकिन हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का नाम इस लिस्ट में नहीं था जिसके बाद अब लिस्ट में भाजपा द्वारा किए बदलाव के बाद अनिल विज को शामिल कर लिया गया है।